राजस्थान: कैबिनेट की बैठक में विधानसभा सत्र बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी


Image Source : PTI (FILE)
जयपुर : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के घर हुई कैबिनेट की बैठक में विधानसभा सत्र बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। यह प्रस्ताव फिर से राज्यपाल के पास भेजा जाएगा। कैबिनेट की बैठक में राज्यपाल द्वारा पूछे गए 6 बिंदुओं के जवाब पर भी चर्चा हुई। कैबिनेट की यह बैठक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के घर पर करीब ढाई घंटे तक चली।
Rajasthan: Cabinet meeting at Chief Minister Ashok Gehlot’s residence over the holding of State Assembly session, concludes. https://t.co/tiYbWu0qhc
— ANI (@ANI) July 24, 2020
इससे पहले शुक्रवार को कांग्रेस और उसके समर्थक विधायकों का राजभवन में धरना दिया। ये विधायक विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का सामूहिक आग्रह करने के लिए राज्यपाल से मिलने गए थे और उसके बाद वहां धरने पर बैठ गए। राज्यपाल ने कांग्रेस विधायकों को आश्वस्त किया है कि वह इस मामले में बिना किसी दबाव और द्वेष के संविधान का अनुपालन करेंगे।
राज्य के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि राज्यपाल मिश्र ने विधानसभा सत्र को लेकर कुछ सवाल पूछे हैं। मंत्रिमंडल उन पर विचार कर जवाब राज्यपाल को भिजवाएगा। शर्मा ने कहा, ‘‘राज्यपाल संवैधानिक प्रमुख हैं और उनका पूरा सम्मान है। जिस तरह से उन्होंने आश्वस्त किया है, हमें उनकी मंशा पर कोई संदेह नहीं करना चाहिए। उन्होंने (राज्यपाल) कहा है कि मेरे कुछ सवाल हैं, आप मंत्रिमंडल में उन पर विचार कर उनका जवाब मुझे भिजवा दीजिए, मैं संविधान के अनुसार ही कोई फैसला लूंगा।’’