आधे घंटे पहले जन्म लेने वाले शिशु को पहले पोलियो की खुराक पिलाकर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ममता राजेश पाल ने किया शुभारंभ
आधे घंटे पहले जन्म लेने वाले शिशु को पहले पोलियो की खुराक पिलाकर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ममता राजेश पाल ने किया शुभारंभ
पल्स पोलीयो अभियान में तहत वनांचल क्षेत्र पैलीमेटा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पोलियो की पहली खुराक पिला कर क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य श्रीमति ममता राजेश पाल जी ने अभियान का आरंभ किया।
ग्राम मोहगांव निवासी श्रीमती आरती टंडन की आधे घंटे पूर्व ही जन्म लेने वाले शिशु सहित तीन नवजात शिशुओं को स्वयं अपने हाथों से पोलियो की खुराक पिलाये।
साथ ही 0 से 5 वर्ष तक बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए जनता से अपील की।
श्रीमति पाल ने क्ष्रेत्र के सभी अभिभावकों को कुपोषण से बचाने के लिए नियमित पोषण आहार ,आंगनबाड़ी से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ लेने के लिए भी प्रेरित किया।
अपने बच्चों की स्वच्छता,स्वास्थ्य एवं स्तन पान तथा पोषक तत्वों से परिपूर्ण भोजन हेतु आग्रह किया।
स्वास्थ्य विभाग के बेहतर प्रयास से छुईखदान ब्लॉक के गर्भवती माताओं का प्रसव में अग्रणी रहा जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग की
स्वास्थ्य विभाग की सराहनीय कार्य पर बधाई दी
उक्त अवसर में काफी बच्चे एवं उनके परिजन उपस्थित रहे।
जन जागरण के इस अभियान में श्री राजेश पाल जी, आंगन बाड़ी के कार्यकर्ता , मितानिन, स्वाथ्य विभाग से संस्था प्रमुख श्री उपेंद्र ठाकुर, श्रीमति एकम साहू सहित ग्राम पंचायत सरपंच रेखा दुर्गेश पाल आदि सभी उपस्थित रहे।