पंडरिया: छ.ग पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य महेश चन्द्रवंशी को गौठान मेला में मुख्य अतिथि के रूप में देखकर लोग हुए खुसी से गदगद

पंडरिया: छ.ग पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य महेश चन्द्रवंशी को गौठान मेला में मुख्य अतिथि के रूप में देखकर लोग हुए खुसी से गदगद

युवा कांग्रेस नेता व्यास चन्द्राकर के विवाह समारोह में सम्मलित होकर नवदम्पत्ति को आशीर्वाद प्रदान किये

AP न्यूज़ पंडरिया – छत्तीसगढ़ सरकार के जन हितैषी योजना नरवा , गरुवा ,घुरुआ , बारी के तारतम्य में 1 फरवरी से प्रदेश भर में गौठान मेला चल रहा है । अचानकपुर के गौठान मेला में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य महेश चन्द्रवँशी रहे।मुख्य अतिथि की आसन्दी से महेश चन्द्रवंशी ने कहा कि ग्रामीणों अर्थ व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार द्वारा नरवा , गरुवा , घुरुआ , बारी की कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जा रहा है ।जिसके कारण छत्तीसगढ़ में कोरोना काल के दरमियान भी आर्थिक तंगी का सामना छत्तीसगढ़ वासियो को नही करना पड़ा । पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य महेश चन्द्रवंशी ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के गोधन न्याय योजना का डंका पूरे देश मे बज रहा है तथा इस योजना को अन्य प्रदेशों में भी लागू करने की तैयारी की जा रही है ।अचानकपुर के गौठान मेला में शासन के सभी विभागों द्वारा स्टाल लगाकर शासकीय योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को देते हुए लाभन्वित किया जा रहा है । पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य महेश चन्द्रवंशी युवा कांग्रेस नेता व्यास चन्द्राकर के विवाह समारोह में सम्मलित होकर नवदम्पत्ति को आशीर्वाद प्रदान किये । इस दरमियान पवन चन्द्रोल सरपंच , रशपाल साहू जिला महामंत्री , सन्तोष गोयल उपाध्यक्ष नगर पंचायत ,मोचन चन्द्रवंशी , अमन पाटस्कर पार्षद , के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।