शहर में 8869 पुरुष और 9424 महिला मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग


खैरागढ़ शहर है लोकसभा मतदान हेतु तैयार
खैरागढ़ 24 अप्रैल 2024// छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 6 का चुनाव होना है राजनागांव लोकसभा के चुनाव की तैयारी भी लगभग पूरी कर ली गई है कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत वर्मा ने बताया कि खैरागढ़ शहर में 19 मतदान केंद्र हैं, जिसमें 8869 पुरुष एवं 9424 महिला इस प्रकार कुल 18293 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिला निर्वाचन कार्यालय एवं नगर पालिका परिषद खैरागढ़ के द्वारा शांतिपूर्ण मतदान करने हेतु व्यापक इंतजाम किया गया है सभी मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है प्रत्येक वार्ड एवं महत्वपूर्ण स्थलों में मतदाता जागरूकता अभियान चला कर मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया है साथ ही बीएलओ के माध्यम से मतदाताओं की सुविधा हेतु वोटर पर्ची का वितरण कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है। मतदाताओं हेतु निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान केंद्र क्रमांक 228 कन्या पूर्व माध्यमिक शाला को आदर्श एवम संगवारी मतदान केंद्र के रूप में तैयार किया जा रहा है इसके साथ ही विशेष पहचान प्राप्त इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय को रेखांकित करते हुए केंद्र को विशेष रूप से तैयार भी किया जा रहा है। दिव्यांग मतदान केंद्र के रूप में केंद्र क्रमांक 262 प्राथमिक शाला भवन अमलीपारा का प्रबंधन दिव्यांग कर्मचारियों के द्वारा किया जायेगा। इसके अलावा युवा मतदान केंद्र क्रमांक 230 प्राथमिक शाला भवन में युवा अधिकारियों द्वारा मतदान कराया जाएगा। उक्त सभी केंद्रों में मतदान पश्चात सेल्फी बूथ की विशेष व्यवस्था भी की गई है।