पंडरिया ब्लॉक के ग्राम नेऊर में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेऊर में सरस्वती साइकिल योजना में के तहत 23 छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरण किया गया

VIKASH SONI

हाई स्कूल नेऊर में साइकिल वितरण

पंडरिया ब्लॉक के ग्राम नेऊर में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेऊर में सरस्वती साइकिल योजना में के तहत 23 छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरण किया गया। प्राचार्य एस एल गिलहरे ने बताया कि वनांचल क्षेत्र के बालिकाओं को जंगल पहाड़ पार कर पैदल स्कूल आना होता है सायकल मिलने से उनका समय और श्रम दोनों बचेगा। वहीं साइकिल पाने वाली छात्राओं में इस योजना को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला। छात्राओं का कहना है कि इस योजना के वजह से शाला आने जाने में बहुत सहूलियत होती है पैदल आने जाने से बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कार्यक्रम में सरपंच,शाला जनभागीदारी अध्यक्ष आजुराम कृषे, वरिष्ठ नागरिक धनीराम मरावी,चैनु बघेल शिक्षक आर एस ठाकुर, आर एस पटेल, आनंद सोनी,पी एल जायसवाल सहित पालक एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

Ap न्यूज़ बहादुर सोनी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सरकार और भू-माफियाओं की मिलीभगत का खामियाजा भुगत रही है जनता - अमर अग्रवाल

ग्राम राजाकांपा में हुई किसान की आत्महत्या को बताया दुर्भाग्यजनक बिलासपुर। तखतपुर क्षेत्र के गरीब किसान द्वारा पटवारी से प्रताड़ित होकर आत्महत्या करने की घटना से पूरे प्रदेश में भूपेश सरकार के कार्यप्रणाली की सच्चाई आखिर सामने आ ही गई। उक्त आरोप लगाते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री […]

You May Like

You cannot copy content of this page