ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
21 ट्रेनी DSP का हुआ तबादला,नेहा पवार,निमितेश भेजे गए नक्सलियों के गढ़ मे

नेहा पवार बीजापुर और निमितेश सिंह का कोंडागॉव तबादला।
जगदीश उइके को कांकेर से बोड़ला SDOP की जिम्मेदारी।
कवर्धा: पीएससी की परीक्षा पास करने के बाद ट्रेनी के रूप में 21 डीएसपी को मैदानी इलाकों में अलग-अलग थानों व मुख्यालय में रहकर पुलिसिया काम काज सीखने के लिए भेजा गया था। अब इन सभी को नक्सलियों के गढ़ में भेजा गया है ताकि जो यहां कानूनी गुर सीखे हैं उस अनुभव का जलवा नक्सली बेल्ट में दिखाएंगे। कबीरधाम जिले की बात करें तो डीएसपी नेहा पवार को बीजापुर भेजा गया है वहीं निमितेश सिंह का कोंडागॉव तबादला कर दिया गया है.
नीचे देखें लिस्ट…