ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर

सेवा दल ने मनाई सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती राष्ट्रीय मुख्य संगठक माननीय लाल जी देसाई जी सेवादल

कवर्धा। राष्ट्रीय अध्यक्ष वह माननीय राष्ट्रीय सचिव छत्तीसगढ़ प्रभारी प्रताप नारायण मिश्रा एवं प्रदेश कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष माननीय अरुण ताम्रकार के आदेशानुसार तथा मुकेश झारिया जिला अध्यक्ष सेवादल कबीरधाम के नेतृत्व में आज दिनांक 23 जनवरी 2021 समय 11:00 कांग्रेस भवन कार्यालय में नेता सुभाष चंद्र बोस की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प की माला एवं तिरंगा सूत की माला बनाकर 125 वी जयंती राष्ट्रीय गीत के साथ कार्यक्रम आयोजित कर मनाया गया।

जिसमें सर्वप्रथम कांग्रेस पदाधिकारियों श्री ईश्वर शरण वैष्णव जी श्री मुकुंद माधव कश्यप गिरीश चंद्रवंशी , मुकेश झारिया जिला अध्यक्ष सेवादल पूरन नाथ योगी श्रीमती रामेश्वरी चौहान जिलाध्यक्ष महिला सेवा दल कार्यक्रम का संचालन प्रशांत परिहार जी आभार व्यक्त शिव शंकर वर्मा धनुष टांडिया रहस वारते जाकिर चौहान के द्वारा नेता सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर क्रमशः प्रकाश डाला गया वह बताया गया कि ब्रिटिश शासन के विरुद्ध सन 1857 का भारतीय इतिहास का गौरवशाली अध्याय पहली बार देश के विभिन्न भागों के बीच एक ऐसा शासन के खिलाफ एकता स्थापित हुई थी जो सब का शत्रु था विद्रोह के दौरान ऐसे अनेक नेता और योद्धा उभरे जिनकी वीरता तथा बहादुरी ने उन्हें अमर बना दिया
सुभाष चंद्र बोस का जन्म कटक में 1897 ई.में हुआ था कटक और कोलकाता में पढ़ाई पूरी करने के लिए इंडियन सिविल सर्विस की परीक्षा 1920 इसवी मैं सफल विद्यार्थी यो मैं उन्हें स्थान प्राप्त किया था जलियांवाला बाग के बाद राष्ट्रीय आंदोलन में कूद पड़े 1924 मैं क्रांतिकारियों के साथ 3 साल जेल में रखा गया
ब्रिटिश शासन के विरुद्ध ऐसे जवानों को संगठित किया नेता सुभाष चंद्र बोस ने क्रांतिकारी नेता उभर कर लोकप्रिय हुए 1928ई में ब्रिटिश शासन के खिलाफ बिगुल फूंका तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा कि नारा दीया ऐसे नेताओं ने हमारे भारत मां की भूमि को अंग्रेज ब्रिटिश शासन से आजादी दिलाई वह गुलामी से मुक्त कराया 30 इस अवसर पर सुभाष चंद्र बोस की जयंती को राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें मुख्य रुप से उपस्थित रामानुज श्रीवास रोहित साहू भागी साहू पुनाराम साहू धनसाय बारले आनंद चंद्रवंशी दिलीप चंद्रवंशी मुकेश धुर्वे पदुम सेन राजेंद्र डिंडोरी मनीष साहू गोपाल गंधर्व लखन साहू दूजे जयसवाल मुकेश राजपूत राम सजीवन घनश्याम मारकंडे मोहन साहू राजेंद्र गढ़वाल मनोज श्रीवास हंसी धुर्वे अरविंद नारंग बृजेश कौशिक सूरज श्रीवास मनोज श्रीवास जितेन मानिकपुरी हीरा बघेल प्रमिला पांडे राधा निषाद आरती श्रीवास कौशल्या गंधर्व लता विशेकर आरती झारिया दुजिया मारकंडे नीरा मानिकपूरी जमुना मानिकपुरी सुरेखा बंजारे फुलवा लहरें कुसुम मसीह हेमकुमारी झम्मा लहरें बिंदु वैष्णव मथुरा वर्गे जामुन बाई आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page