मुंगेली जिला के लोरमी नगर में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण(दान) का शुभारंभ

मुंगेली लोरमी: मुंगेली जिला के लोरमी नगर में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण(दान) का शुभारंभ
श्रीराम मंदिर निर्माण हेतू मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर राम भक्तों ने श्री राम मंदिर निधी समर्पण अभियान की शुरुआत की।सर्वप्रथम लोरमी नगर के सुप्रसिद्ध दिनेश ज्वेलर्स के संचालक श्री जगदीश सोनी जी से एक लाख एक रुपये 10001का चेक श्री राम मंदिर निर्माण हेतु प्राप्त हुआ।
वहीं नगर के ही नितिन कृषि केंद्र के संचालक श्री धनेश साहू पिता लखन लाल जी साहू परिवार से भी एक लाख एक रुपये 100001 का चेक भगवान श्री राम के चरणों में समर्पित किया गया।नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी श्री सुरेश जिंदल जी ने भी एक लाख एक हजार रुपये का 101000संकल्प श्री राम मंदिर निधी समर्पण अभियान समिति के माध्यम से अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण हेतु दान करने का संकल्प किया।
नगर के अन्य गणमान्य प्रबुद्ध लोगों के बीच में बड़ा ही उत्साहजनक वातावरण है एवं शीघ्र ही उनसे श्री राम मंदिर निर्माण हेतु अधिक से अधिक सहयोग राशि प्राप्त होना निश्चित है।इस महाभियान में हरेक व्यक्ति अपने क्षमता से अधिक दान करने हेतु तत्पर दिखाई दे रहे हैं।सभी को ऐसा लग रहा है कि 15 पीढ़ियों के बाद हम वह सौभाग्यशाली पीढ़ी है जो भगवान श्री राम के भव्य दिव्य मन्दिर निर्माण के साक्षी होंगे।समिति भी अपेक्षा कर रही है कि सभी रामभक्तों से उनका सहयोग अंशदान प्राप्त हो सके ताकि भारत भूमि का हरेक बन्धु यह कह सकें कि यह श्री राम मंदिर मेरा है।इसमें मेरा भी सहयोग है अंशदान है।अपनत्व, सहयोग,सेवा,समर्पण समरसता व संगठित स्वरूप देता हुआ यह रामन्दिर निर्माण का शुभ संकल्प से समर्थ राष्ट्र निर्माण का मार्ग प्रशस्त होता दिखाई दे रहा है।