BIG NewsINDIATrending News
बिहार में Coronavirus के 1076 नए मामले आए, संक्रमितों की संख्या 27455 हुई


Image Source : INDIA TV
पटना: बिहार में कोरोना वायरस के 1076 नए मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 27455 हो गई है। यह जनकारी आज राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई। बिहार में आज कोरोना वायरस संक्रमण से 8 लोगों की मौत होने के साथ ही प्रदेश में अबतक मरनेवालों की संख्या बढ़कर 187 हो गई है। पटना में कोरोना लायरस के कुल 3894 मामले हैं। बिहार के ग्रामीण इलाकों में 1931 और शहरी इलाकों में 653 कंटेनमेंट जोन हैं।
1076 new #COVID19 positive cases have been reported in Bihar, taking the total number of cases to 27455: State Health Department
— ANI (@ANI) July 20, 2020