AP News आपकी आवाज VISHWARAJ TAMRAKAR DISTRICT BYURO CHIEF KCG
कलेक्टर ने जिला कार्यालय सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक ली
कलेक्टर ने त्यौहार के पहले वेतन भुगतान करने के लिए विभागों को निर्देश दिए
खैरागढ़, 29 अक्टूबर 2024//
कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने जिला कार्यालय सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने गिरदावरी सत्यापन से संबंधित जानकारी ली गई एवं आगामी कार्यवाही समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये तथा जिन अधिकारियों की कार्यवाही शून्य है, उन्हें तत्काल कार्यपूर्ण कराने निर्देशित किए। उन्होंने राज्योत्सव के सम्बन्ध में चर्चा करते हुए सांस्कृतिक कार्यकम एवं अन्य गतिविधियों हेतु उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही आयोजन के दौरान शासन के निर्देशानुसार शासकीय कार्यालयों व्यवस्था करने हेतु सभी अधिकारी को निर्देशित किया गया। कलेक्टर श्री वर्मा ने सभी विभागों को त्यौहार पूर्व वेतन भुगतान करने के लिए निर्देश दिए। वही जाति प्रमाण-पत्र की अद्यतन जानकारी ली और समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने कहा। साथ ही लोक सेवा गारंटी की अद्यतन जानकारी को लेकर चर्चा की गई। कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा ने धान खरीदी को सुगम बनाने, निरीक्षण एवं अन्य कार्यों हेतु अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने हेतु खाद्य विभाग को निर्देशित किया गया। उन्होंने क्षतिपूर्ति भुगतान हेतु जानकारी लेते हुए कहा कि बाढ़ से हुई क्षति की जांच कर नियमानुसार भुगतान करना सुनिश्चित करें। साथ ही अनाधिकृत अनुपस्थिति से संबंधित कर्मचारियों पर की गई कार्यवाही की जानकारी ली गई तथा जिन विभागों में कार्यवाही लंबित है उसे जल्द से जल्द कार्यवाही पूर्ण कर लेने के निर्देश दिये गये। उन्होंने मुख्यमंत्री घोषणा से संबंधित कार्यवाही पूर्ण नही होने पर पुनः कार्यवाही के लिए पत्रचार करने के लिए निर्देशित किए।बैठक में कलेक्टर श्री वर्मा ने समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि लंबित आवेदनों के निराकरण के लिए तत्काल कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस बैठक में अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल, संयुक्त कलेक्टर सुरेन्द्र कुमार ठाकुर, सुमन राज, एसडीएम खैरागढ़ टंकेश्वर प्रसाद साहू सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।