पंडरिया: भारतीय जनता पार्टी मण्डल पांडातराई-मोहगांव के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पूण्य तिथि पर समर्पण दिवस के रूप में श्रध्दा सुमन अर्पित किया

पंडरिया: भारतीय जनता पार्टी मण्डल पांडातराई-मोहगांव के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पूण्य तिथि पर समर्पण दिवस के रूप में श्रध्दा सुमन अर्पित किया।
भारतीय जनता पार्टी मण्डल पांडातराई-मोहगांव के द्वारा राष्ट्रीय, प्रदेश एवम जिला भाजपा के निर्देशानुसार आज दिनांक 11फरवरी को जनसंघ के संस्थापक, एकात्म मानववाद के प्रणेता,अंत्योदय की प्रेरणा स्रोत परम् पूज्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पूण्य तिथि को समर्पण दिवस के रूप में श्रध्दा सुमन अर्पित कर मनाया गया।
उक्त अवसर पर परम् पूज्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन सिद्धांत एवम आदर्शो पर मण्डल अध्यक्ष श्री परमेश्वर चन्द्रवँशी द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचार एवम सिद्धांत आज भी पूरी तरह प्रासंगिक है,भाजपा सरकार द्वारा जितने भी योजनाए चलायी जारही है उन सभी योजनाओ में सबका साथ,सबका विकास, सबका विश्वास के सिद्धांत, अंतिम ब्यक्ति का विकास,जनधन योजना,उज्वला, स्वच्छता के अंतर्गत सौचालय निर्माण,प्रधानमंत्री आवास,गरीब खाद्यान्न योजना,किसान सम्मान निधि,गरीब कल्याण,आत्मनिर्भर भारत जैसे अनेको जन कल्याणकारी योजनाओके माध्यम से विश्व में भारत को गौरवान्वित करने का भारत सरकार द्वारा निरन्तर प्रयास किया जा रहा है,पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जीवन सादगी पूर्ण रहा है,दो धोती,दो कुर्ता एक थैला उनका सम्पूर्ण ऐश्वर्य रहा है,एक महान विचारक, महान दार्शनिक,कुशल संगठन कर्ता के रूप अपना पूरा जीवन भारत को समर्पित करते हुए 11फरवरी1968को मातृभूमि के लिए बलिदान हो गए।
इस अवसर पर द्वय महामन्त्री श्री बिरबल साहू,प्रदीपपुरी गोस्वामी, उपाध्यक्ष श्री दयालूराम साहू, कोषाध्यक्ष श्री रमेश केशरवानी,मंत्री श्री तुकेश चन्द्रवँशी, ABVPके संयोजक श्री सचिन गुप्ता,वरिष्ठ उपाध्यक्ष कोमल साहू,प्रितम जायसवाल,नेमचंद साहू,भगवानी साहू ,वरिष्ठ संतोष गुप्ता की गरिमामयी उपस्थि में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।