ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
पंडरिया तहसील के कुकदुर से आगे ग्राम अमेरा में दो बाईक सवार की दुर्घटना के चलते गभीर चोट आई।

कवर्धा। पंडरिया तहसील के कुकदुर से आगे ग्राम अमेरा में दो बाईक सवार लोग कुई बाजार से लौट रहे थे जिसमें एक खाम्ही से और एक अमेरा से बताया जा रहा है एक को गंभीर चोंट आई है संतराम यादव बदना मौके पर उपस्थित था उन्होंने तुरंत 108 को फोन किया जिससे तत्काल 108 मौके पर पहुची और और दोनों नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए लाया गया।