कांग्रेस सरकार के वादा खिलाफी के कारण कोरोना की जग पड़ रही है फिकी।


कवर्धा। पंडरिया :प्रदेश में बैठी कांग्रेस सरकार के वादाखिलाफी के खिलाफ भाजयुमो नेता हिमांशु जैन ने कहा कि कांग्रेस अपने चुनावी घोषणा पत्र में शासकीय कर्मचारियों को सम्मान की बात कही थी जो कि आज तक पूरा नहीं किया गया। समस्त तृतीय, चतुर्थ वर्ग एवं शासकीय कर्मचारियों के लिए क्रमोन्नति,पदोन्नति एवं चार स्तरीय उच्चतर वेतनमान लागू किया जाएगा। अनियमित,संविदा एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मियों को रिक्त पदों में नियमितिकरण की कार्यवाही की जाएगी किसी की भी छटनी नहीं की जाएगी। शिक्षा कर्मियों को 2 वर्ष पूर्ण करने पर नियमित किया जाएगा। ये सभी वादे कांग्रेस ने एवं मुख्य रूप से स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने हर मंच से किया था और अब सरकार को 2 वर्ष पूर्ण होने वाले है लेकिन अभी तक इनमें से एक भी वादे को पूर्ण नहीं किया गया। फल स्वरूप पिछले कुछ दिनों से पूरे प्रदेश में संविदा स्वास्थ्य कर्मचरियों की हड़ताल जारी है और सामूहिक इस्तीफा दिया जा रहा है जिससे प्रदेश में पैर पसार चुकी कोरोना के टेस्टिंग एवं उपचार में भी काफी हद तक असर पड़ता दिख रहा है। कांग्रेस सरकार ने झुठे वादे तो कर दिए लेकिन अब उसका परिणाम पूरे प्रदेश को भुगतना पड़ रहा है। कही ना कही प्रदेश में बढ़ते कोरोना की पूरी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की है।