कवर्धा लोहारा:अवैध जुआ सट्टा एंव अपराधिक गतिविधियो पर लोहारा पुलिस की लगातार प्रभावी कार्यवाही

अवैध जुआ सट्टा एंव अपराधिक गतिविधियो पर लोहारा पुलिस की लगातार प्रभावी कार्यवाही
सट्टा-पट्टी लिखते रंगे हाथ 02 सटोरीया पुलिस के हत्थे चढा दो अलग – अलग प्रकरण मे जुआ खेलते 8 जुआडियान पकडे गये।
अलग अलग 2 जुआ के प्रकरणो मे 1950 रूपये एंव सटोरियो के कब्जे से नगदी रकम 2350 रूपये की जप्ती कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक श्री शलभ सिन्हा उप पुलिस अधीक्षक सुश्री नेहा पवार के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी अनिल शर्मा के द्वारा थाना क्षेत्र मे लगातार अवैध गतिविधियो के विरूध्द प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम मे ग्राम स0लोहारा मे उमाशंकर पिता चेतन पटेल उम्र 27 साल साकिन सिल्हाटी थाना स0 लोहारा से सटटा पटटी व 950 रूपये तथा ग्राम उडिया मे योगेन्द्र पिता मानसिह नारंग उम्र 23 साल साकिन उडिया कला के पास से सट्टा पट्टी एवं 1450 रूपये कुल जुमला रकम 2350 रूपये को जप्त किया गया एंव दो अलग- अलग प्रकरणो मे जुआ खेलते रंगे हाथ 08 जुआडियान पकडे गये जिनके पास एंव फड से कुल जुमला रकम 1950 रूपये मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर आरोपीयो के विरूध्द थाना स0 लोहारा मे अपराध क्रमांक क्रमश: 25/21, 26/21 धारा 13 जुआ एक्ट एवं अपराध क्रमांक 27/21, 28/21 धारा 4(क) जुआ एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही किया गया स0 लोहारा थाना प्रभारी एंव टीम द्वारा अवैध जुआ सट्टा आबकारी एक्ट के विरूध्द लगातार कार्यवाही की जा रही है थाना स0 लोहारा का अभियान जारी है ।