ChhattisgarhKabirdham
कवर्धा : बिरकोना निवेश क्षेत्र के भूमि के वर्तमान उपयोग संबंधी मानचित्र एवं रजिस्टर के प्रकाशन की सूचना

कवर्धा : सहायक संचालक नगर तथा ग्राम निवेश श्री नवीन कुमार ने बताया कि कवर्धा विकासखंड के ग्राम बिरकोना निवेश क्षेत्र के लिए स्ट्रक्चर प्लान तैयार किया जाना है, जिसमें कुल 16 ग्राम सम्मिलित है। जिनका संचालनालय से वर्तमान भूमि उपयोग मानचित्र और रजिस्टर प्राप्त हुए है। जिसका कार्यालय ग्राम पंचायत बिरकोना में प्रकाशन का आयोजन, निवेश क्षेत्र में सम्मिलित ग्रामों का सरपंचों की उपस्थिति में 9 दिसंबर 2020 को संपन्न कराई गई। छत्तीसगढ़ नगर तथा ग्राम निवेश की धारा 15 (1) के तहत जन सामान्य के अवलोकनार्थ आपत्ति एवं सुझाव प्रकाशन दिनांक से 30 दिवस के अंदर प्राप्त किए जाने के लिए संबंधित स्थानों में मानचित्र चस्पा किया गया है।