भारत इस संकट से अपने आप को बचाने में बहुत हद तक सफल हुआ: पीएम मोदी


Image Source : INDIA TV
नई दिल्ली: कोरोना वायरस से निपटने की रणनीति और लॉकडाउन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक के दौरान कहा कि भारत इस संकट से अपने आप को बचाने में बहुत हद तक सफल रहा है। हालांकि उन्होंने इस बैठक सतर्कता बरतने की सलाह देते हुए कहा कि दो गज की दूरी ढीली हुई तो संकट बढ़ेगा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि आप सभी के सुझावों से दिशानिर्देश निर्धारित होंगे। उन्होंने कहा कि सभी राज्य मिलकर काम कर रहे हैं और राज्यों ने अपनी जिम्मेदारियां निभाई है। कैबिनेट सचिव , राज्यों के सचिव से लगातार संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि हम अधिक फोकस रखें और सक्रियता बढ़ाएं, दो गज की दूरी ढीली हुई तो संकट बढ़ेगा।
पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि संतुलित रणनीति से हम आगे बढ़ें और इस रास्ते में क्या चुनौतियां हैं इस पर काम करें। हम लॉक डाउन कैसे लागू कर रहे हैं यह बड़ा विषय रहा , हम सब की भूमिका महत्वपूर्ण रही। कामगारों की ओर इशारा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारा प्रयास यही रहे कि जो जहां है वहीं रहे , लेकिन मनुष्य का मन है और हमें कुछ निर्णय बदलने भी पड़े। उन्होंने कहा कि गांव तक यह संकट न पहुंचे यही अब बड़ी चुनौती है।
Prime Minister Narendra Modi’s 5th video conference meeting with Chief Ministers underway. Home Minister Amit Shah, Defence Minister Rajnath Singh and Finance Minister Nirmala Sitharaman also present. #COVID19 pic.twitter.com/BAAaudPe75
— ANI (@ANI) May 11, 2020

