कवर्धा: छात्र नेता यमन चन्द्रवंशी बने कबीरधाम nsui के जिला संयोजक।

कवर्धा: एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देशानुसार एनएसयूआई सोशल मीडिया के चेयरमैन अर्पित परघनिया ने एनएसयूआई संगठन का विस्तार करते हुए जिले में सोशल मीडिया जिला संयोजक की नियुक्ति की है जिसे संगठन का विकास तेजी से होगा और छात्र हित में आवाज उठाते रहे। इसमें कबीरधाम जिले के यमन मनीष चन्द्रवंशी, बृजेश चन्द्रवंशी और प्रकाश योगी को जिला संयोजक बनाये वही अनीश चन्द्रवंशी को जिला सहसंयोजक के पदभार नियुक्ति किया गया है। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, एनएसयूआई सोशल मीडिया के चेयरमैन अर्पित परघनिया, जिला अध्यक्ष विकाश केशरी, व जिला उपाध्यक्ष शितेष चन्द्रवंशी का आभार व्यक्त किया है। वही नवनियुक्त पदाधिकारियों ने सत्य निष्ठा के साथ संगठन की मजबूती की शपथ लिया है साथ ही छात्र हित मे दृणता व बिना किसी भेदभाव के अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने की बात कही है। इस नवनियुक्त के अवसर पर कांग्रेस महासमुंद जिलाध्यक्ष आलोक चंद्राकर ने बधाई प्रेषित किया है साथ ही संगठन के पदाधिकारियों ने भी सभी को शुभकामनाएं दी।
Bahut hi achha neta ka jayn hua hay
Bahut bahut bhadhai ho bhai yaman chandravanshi