उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल मामले 2455 हुए, अबतक 43 लोगों की मौत


उत्तर प्रदेश के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामले 2455 हो गए है। कुल सक्रिय मामले प्रदेश में 1756 हैं और डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 656 हैं। उत्तर प्रदेश में अबतक इस वायरस के कारण 43 लोगों की मौत हुई है। उन्होनें बताया कि 64 जिलों से कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं, इसमें से 6 जिले ऐसे हैं जिसमें कोई भी सक्रिय मामला अब नहीं है।
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कल भी 11 प्रयोगशालाओं द्वारा पूल टेस्टिंग हुई है। 331 पूल में 1607 सैंपल की टेस्टिंग हुई इसमें से 23 पूल पॉजिटिव मिले हैं। उन्होनें बताया कि राज्य में बच्चों का वैक्सीनेशन रूक गया था जिसे आज से हमने शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि प्रयोगशालाओं में कल 3356 सैंपल भेजे गए है और प्रयोगशालाओं में कल 4431 सैंपल की टेस्टिंग हुई है।
उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने श्रमिकों के मामले पर कहा कि उत्तर प्रदेश के लिए पहली स्पेशल ट्रेन लगभग 845 श्रमिकों को लेकर नासिक से चली है। यह कल उत्तर प्रदेश पहुंचेगी। उन्होनें यह भी बताया कि यूपी CM ने औद्योगिक गतिविधियों को शुरू करने के लिए चर्चा की और एक नया आयाम देने के निर्देश दिए। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि आज मुख्यमंत्री शाम 6 बजे सभी जिलों के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और रात 8 बजे जिला अधिकारियों और पुलिस के बड़े अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे।