ChhattisgarhKabirdham
पांडातराई अखिलभारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा कोविड-19 महामारी के चलते विद्यार्थियों की समस्याओं को दूर करने घर घर पहुंचकर निराकरण करने की पहल..


पांडातराई:13/08/2020 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् इकाई पांडातराई के कार्यकर्ताओं द्वारा कोविड महामारी के चलते विद्यार्थियों की समस्याओं को दूर करने घर घर पहुंच कर निराकरण करने का प्रयास प्रवेश फार्म एवं असाइनमेंट कार्य में हो रही समस्यायों को दुर करने क्षेत्र के गांवों में जाकर उसका निराकरण करने का प्रयास कर रहे हैं। द्वितीय दिवस ग्राम गड़ाई खुर्द, गंडईकला,खरहट्टा,आदि गांवों में 40 से अधिक विद्यार्थियों का प्रवेश फार्म पंजीयन कराया गया और 15 से अधिक लोगों का pdf एवं मेल में एक साथ भेजने का कार्य किया गया। इसमें प्रमुख रूप से तुषार चन्द्रवंशी,दीप, धर्मेन्द्र,चमन, आकाश चंद्रवंशी मिथलेश साहू उपस्थित रहेl
बहुत बढ़िया भाई शानदार आभार धन्यवाद