जोन स्तरीय एक दिवसीय बहु भाषा शिक्षण कार्यशाला का आयोजन मंगलवार दिनांक 05/03/2024 पेण्डरवानी जोन के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला भुरभूसी में किया गया ।



जोन स्तरीय एक दिवसीय बहु भाषा शिक्षण कार्यशाला का आयोजन मंगलवार दिनांक 05/03/2024 पेण्डरवानी जोन के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला भुरभूसी में किया गया । इस कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर्स पुरणेश कुमार वैष्णव , हेमंत कुमार साहू थे । बहुभाषा शिक्षण कार्यशाला के माध्यम से मास्टर ट्रेनर्स ने बच्चों की स्थानीय भाषा में शिक्षा पर जोर देते हुए प्रशिक्षण को प्रभावी एवं सारगर्धित तरीके से सम्पन्न कराया गया ।
इस प्रशिक्षण का मुख्य आश्य बच्चों एवं शिक्षको के बीच अच्छा तालमेल बनाकर स्कूली बच्चों को परिणाम मूलक शिक्षा मुहैया कराना है। ताकि बच्चे बिना डर एवं भय के साथ अपने स्थानीय भाषा बोली कि शिक्षा ग्रहण कर सकें ।
प्राथमिक शालाओं से एक शिक्षको संकुल समन्वयको की सहभागिता रही इस अवसर पर विद्याधर राजपूत संकुल समन्वयक बागुर, किशोर तिवारी संकुल समन्वयक गंडई ने शिक्षकों से अपील करते हुए कहा की बहुभाषा शिक्षण कार्यशाला बच्चों के सिखाने की दिशा में नवीन प्रयास है जो कि आगामी समय मे कक्षा पहली एवं दूसरी के बच्चों के लिए मिल का पत्थर साबित होगी