BIG NewsChhattisgarhKabirdham
युवा करे अधिक से अधिक रक्तदान


युवा करे अधिक से अधिक रक्तदान
आपका रक्त बचा सकता है मरते हुए व्यक्ति की जान,किसी मरते को जीवन दान दे सकता है आपका अमूल्य रक्तदान!
आज के युग मे भाई भाई का नही होता लेकिन जब आपके साथ दुखों का वक्त हो तो पड़ोसी और दोस्त काम आते हैं! जब रक्त की जरूरत पड़ती है तो अपनों से पहले बाहर वाले खड़े होते हैं!
इसलिए आप सभी युवा वर्ग से निवेदन की इस कोरोना काल मे अपना अमूल्य योगदान दे क्योंकि वैक्सिंग लगवाने के बाद आप 2 माह तक किसी को रक्तदान नहीं कर सकते! इसलिए युवा वर्ग से अधिक से अधिक लोगों से आव्हान है निवेदन कि रक्त दान अवश्य कर दें जिससे विकट परिस्थिति में भी हम किसी के काम आ सके!
रक्तदान के लिए अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करें!
संकटमोचन सेवा संघ कबीरधाम छत्तीसगढ़