
तरेगांव जंगल से पर्यटन स्थल चरणतीर्थ जाने वाली मार्ग की मरम्मत को लेकर नव युवा क्रांति संघ कबीरधाम के युवाओं ने सौंपा ज्ञापन

कवर्धा। नव युवा क्रांति संघ कबीरधाम के युवाओं के द्वारा तरेगांव जंगल से पर्यटन स्थल चरणतीर्थ जाने वाली मार्ग की मरम्मत को लेकर कवर्धा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन सौंपते वक्त नव युवा क्रांति संघ कबीरधाम के अध्यक्ष मानसिंह मेरावी,उपाध्यक्ष मुकेश धुर्वे,सचिव आत्माराम मेरावी और सदस्य जिसमें विशनाथ धुर्वे,मुखीराम मरकाम,शिवकुमार ओट्टी उपस्थित रहे।



