कवर्धा हॉस्पिटल चंद्रायन मे छेड़ छाड़ की शिकार हुई महिला के समर्थन मे उतरी युवा कांग्रेस


कवर्धा हॉस्पिटल चंद्रायन मे छेड़ छाड़ की शिकार हुई महिला के समर्थन मे उतरी युवा कांग्रेस
हॉस्पिटल की मान्यता हो रद्द – यूवा कांग्रेस


कबीरधाम के चंद्रायन हॉस्पिटल में इलाज के लिए एडमिट महिला के साथ हॉस्पिटल स्टॉफ वार्ड बॉय के द्वारा छेड़ छाड़ कर दैहिक शोषण किया गया है जिसके विरोध मे उक्त मामले पर पीड़िता को न्याया दिलाने के लिए युवा कांग्रेस कबीरधाम द्वारा हॉस्पिटल प्रबंधक के ऊपर कार्यवाही करंने का मांग को लेकर प्रदर्शन कर हॉस्पिटल का मान्यता रद्द करने तथा उचित कार्यवाही कंरने की मांग करते हुवे cmho को ज्ञापन सौपा गया।
जिला अध्यक्ष चंद्रभान कोसले ने बताया की आय दिन चंद्रायन हॉस्पिटल विवाद के घेरे मे रहा है ऐसे कई घटना सामने आया है जबकी करोना काल मे 20 दिन के लिए हॉस्पिटल को सील भी किया जा चुका है और हमारा मांग है की हॉस्पिटल का मान्यता रद्द किया जय और प्रबंधक के ऊपर उचित कार्यवाही किया जाय, ।

पीड़ित पक्ष द्वारा हॉस्पिटल प्रबंधन पे कड़ी कार्यवाही सहित हॉस्पिटल की मान्यता रद्द करने की मांग की है


