अपने घर की छत पर बनेगा अपना बिजली घर


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना को मिल रहा अच्छा प्रतिसाद
खैरागढ़ 20 सितम्बर 2025// प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना जिले में लोगों को खूब आकर्षित कर रही है। योजना की जानकारी गांव-गांव और शहर-शहर तक पहुंचाने के लिए लगातार प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसका नतीजा है कि अब तक जिले के 450 से अधिक उपभोक्ता आवेदन कर चुके हैं। सीएसपीडीसीएल के चेयरमैन डॉ. रोहित यादव ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अधिक से अधिक लोगों को इस योजना से जोड़ा जाए, ताकि हर घर को ऊर्जा आत्मनिर्भर बनाया जा सके।
उपभोक्ताओं को मिल रहा लाभ
खैरागढ़ निवासी शिवादित्य सिंह ने अपने मकान की छत पर 5 किलोवाट का सोलर रूफटॉप प्लांट लगाया है। उन्होंने बताया कि उनके घर के मासिक बिजली बिल में लगभग 60 प्रतिशत की कमी आई है और उन्हें करीब 5 हजार रुपए की मासिक बचत हो रही है। इसी तरह जालबांधा, पाण्डदाह और अन्य क्षेत्रों के कई उपभोक्ताओं ने सोलर प्लांट लगाकर आर्थिक लाभ प्राप्त किया है।
आकर्षक सब्सिडी और आसान भुगतान
इस योजना के अंतर्गत उपभोक्ताओं को अधिकतम 1.08 लाख रुपए तक की सब्सिडी दी जा रही है। साथ ही उपभोक्ता केवल 10 प्रतिशत राशि अग्रिम देकर शेष भुगतान 6 प्रतिशत ब्याज दर पर 10 वर्षों तक की आसान किस्तों में कर सकते हैं। अतिरिक्त बिजली उत्पादन से उपभोक्ता अपनी आय भी बढ़ा सकते हैं।
हर गांव-शहर तक अभियान
योजना का प्रचार-प्रसार खैरागढ़ शहर के साथ-साथ मुढ़ीपार, पाण्डदाह, जालबांधा, छुईखदान, अतरिया, मंडला और गंडई-साल्हेवारा जैसे वनांचल क्षेत्रों तक पहुंचाया जा रहा है। ग्रामीण अंचलों में शिविरों और जनजागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को योजना की विस्तृत जानकारी दी जा रही है और पोर्टल www.pmsuryaghar.gov.in
पर त्वरित पंजीयन भी कराया जा रहा है।
हरित ऊर्जा की ओर बढ़ता जिला
अधिकारियों का कहना है कि यह योजना न केवल मुफ्त और स्वच्छ ऊर्जा का माध्यम है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ाने की दिशा में भी एक बड़ा कदम है। इससे ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्र लाभान्वित होंगे और जिला हरित ऊर्जा की ओर मजबूती से आगे बढ़ेगा।