साक्षरता का उजाला कर निरक्षरता का अंधियारा दूर करें – योगी

साक्षरता का उजाला कर निरक्षरता का अंधियारा दूर करें – योगी

कवर्धा। विश्व साक्षरता दिवस 2022 के अवसर पर प्राथमिक शाला खैरझिटी खुर्द में पुस्तक वाचन का आयोजन किया गया। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक और बच्चों ने अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर निरक्षरता को खत्म करने का संकल्प लिया। निरक्षर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक वोकेश नाथ योगी ने बताया कि साक्षरता यानी आज के दिन को मनाने से पहले आपको पता होना चाहिए कि साक्षरता क्या है। साक्षरता शब्द साक्षर से बना है, जिसका अर्थ पढ़ने और लिखने में सक्षम है। दुनिया के सभी देश हर वर्ग के अपने नागरिकों तक शिक्षा के प्रचार प्रसार के उद्देश्य से साक्षरता दिवस मनाते हैं ।
साक्षर और असाक्षर में सिर्फ एक शब्द का ही अंतर है वैसे ही जैसे सामाजिक और असामाजिक में। साक्षर व्यक्ति ही एक बेहतर सामाजिक वातावरण का निर्माण कर सकता है। ठीक इसके विपरीत असामाजिक व्यक्ति समाज में कई समस्याओं का कारण बन सकता है। आज जो इस जिले में विपरीत परिस्थितियां है उसके पीछे सबसे बड़ा कारण असाक्षरता ही है। इसे दूर करना हम सब की जिम्मेदारी है। उक्त विचारों के साथ अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर खैरझिटी खुर्द के प्राथमिक विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। उल्लेखनीय है कि 8 सितम्बर को प्रतिवर्ष दुनिया भर के अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया जाता है।
विद्यालय के शिक्षक अर्जुन मेरावी द्वारा साक्षरता पर ज्ञान के इस पुण्य पथ पर गीत प्रस्तुत किया गया ।बच्चो ने खूब मन लगाकर पुस्तक वाचन किया। शिक्षक चंद्रशेखर शर्मा, और नंदकुमार घोरमरे ने भी अपनी प्रस्तुति दी।