पंडरिया:जनता कांग्रेस ने भोरमदेव शक्कर कारखाना में कार्यरत श्रमिकों एवं किसानों की परेशानियों के सम्बंध में कबीरधाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
जनता कांग्रेस ने भोरमदेव शक्कर कारखाना में कार्यरत श्रमिकों एवं किसानों की परेशानियों के सम्बंध में कबीरधाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के मुख्य बिंदु
विगत 2 वर्षों से शेयर धारकों को शक्कर नहीं दिया जा रहा है जिसे शीघ्र प्रदान करें।
विगत 17 सालों से कार्यरत मजदूरों को कारखाने से निकला जा रहा है, हमारी मांग है कि पुराने मजदूरों को न हटाया जाए।
शक्कर कारखाना मेन्टेनेंस की लाखों की राशि का बदरबाँट किया जा रहा है, लाखों की राशि मेन्टेनेंस के लिए शाशन की ओर से आती है परंतु मेंटेनेंस न होने की वजह से कारखाना जर्जर होता जा रहा है, जिसे जल्द से जल्द सुधार कार्य करवाकर मेंटेनेंस किया जाए
मजदूर और शेयर धारकों के लाभांश की राशि शीघ्र प्रदान की जाए
शक्कर कारखाना प्रबंधन और यूनियन की बीच सहमति बनी थी कि हर महीने 7 तारीख को वेतन देने का निर्णय लिया गया था परंतु विगत 2 वर्षों से मजदूरों के साथ सौतेला व्यवहार करते हुए समय पर वेतन नहीं दिया जा रहा है। इन सभी मांगों का ज्ञापन जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) द्वारा कबीरधाम कलेक्टर को दिया गया है, और उनसे मांग की गई है कि इन सभी समस्याओं का त्वरित निराकरण करवाया जाए और इन मांगों को शाशन को अवगत कराया जाए।
धीरज सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष – जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़