केशलीगोड़ान में किया गया मानवता के लिए योग

केशलीगोड़ान में किया गया मानवता के लिए योग
9 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हुआ योगाभ्यास
पंडरिया- बिरकोना संकुल अंतर्गत संचालित शासकीय प्राथमिक सह माध्यमिक शाला केशलीगोड़ान में G-20 समुदायिक जन भागीदारी के तहत 21 जून 2023 को 9वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन वसुधैव कुटुंबकम मानवता के लिए योग विषय पर किया गया, घरेलू टैगलाइन *हर आंगन योग विषय पर आयोजित किया गया।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने की शुरुआत वर्ष 2015 में हुई थी, 27 सितंबर 2014 को भारत ने संयुक्त राष्ट्र संघ की बैठक में इंटरनेशनल योगा डे मनाने के लिए प्रस्ताव रखा था, जिसके तहत साल में किसी भी एक दिन को योग दिवस के रूप में मनाने की मांग की गई इस प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने स्वीकार कर लिया।पंचांग के अनुसार 21जून को उत्तरी गोलार्ध का सबसे लंबा दिन होता है, जिसे ग्रीष्म सक्रांति कहते हैं। ग्रीष्म सक्रांति के बाद सूर्य दक्षिणायन हो जाता है।
दक्षिणायन होने पर सूर्य का तेज कम हो जाता है, जिससे वातावरण अशुद्ध हो जाता है, कीटाणु उत्पन्न होने लगते हैं, रोग प्रतिरोधात्मक क्षमता कम हो जाती है, ऐसे में अध्यात्मिक सिद्धियों को प्राप्त करने और तन मन को स्वस्थ रखने के लिए हर साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने की शुरुआत 21जून 2015 में हुई थी। 21 जून 2015 को पहली बार पूरी दुनिया में योग दिवस मनाया गया योग दिवस पर प्रतिवर्ष एक विषय को लेकर आयोजन किया जाता है ।
इस वर्ष का विषय मानवता के लिए योग थीम को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया इस आयोजन में संकुल स्रोत समन्वयक हमीद उल्ला खान, जनप्रतिनिधिगण, सफाई कर्मचारी, रसोईया, स्कूली छात्र-छात्राएं, शासकीय प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक शिव कुमार बंजारे, माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक विजय चंदेल, शिक्षक सत्येंद्रनाथ प्रताप सिंह चांदसे,शेखलतीफ खान, रामायण प्रसाद ओग्रे, तुलसी धुर्वे, गणेश धुर्वे ,मनोज धुर्वे सहित ग्रामीण युवा छात्र उपस्थित थे।