एनएसयूआई सोशल मीडिया इकाई का प्रदेश संयोजक बने यमन।

VIKASH SONI

एनएसयूआई सोशल मीडिया इकाई का प्रदेश संयोजक बने यमन

छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएसयूआई सोशल मीडिया इकाई द्वारा नया सोशल मीडिया प्रदेश संयोजक की नियुक्ति की गयी है। जिसमे छत्तीसगढ़ कवर्धा की मजबुत छात्र नेता यमन चन्द्रवंशी सक्रियता कार्य को देखते हुवे प्रदेश संयोजक नियुक्त किया गया है।

आपको बता दे की यमन चन्द्रवंशी युवाओ और सोशल मीडिया में काफी सक्रिय रहता है। वे लगातार एनएसयूआई के टीम साथ काम करते आए है यमन ने कहा की रुकावटे तो बहुत आई पर मेरे काबलियत और बड़ो और परिवार का मार्गदर्शन आशीर्वाद के आगे रुकावट कुछ नही आज में जो भी मुकाम में पहुँचा हू उसका श्रेय मेरे परिवार , मेरे राजनीतिक गुरुओ को जाता है। जिसके बिना कुछ भी नही हूँ तथा एनएसयूआई ने जो मुझे पद दिया है उसके लिए सहृदय धन्यवाद देता हूँ साथ ही कवर्धा लाड़ले विधायक मोहम्मद अखबर , महेश चन्द्रवंशी , (सदस्य छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग), आकाश शर्मा जी (प्रदेश अध्यक्ष युवा कांग्रेस) ,नीरज पांडेय (प्रदेश अध्यक्ष एनएसयूआई), सक्ति सिंह झाला (इंचार्ज एनएसयूआई सोशल मीडिया छत्तीसगढ़), ऋषि शर्मा (नगर पालिका अध्यक्ष कवर्धा) बिलाल खान , विकाश केशरी , सोशल मीडिया चेयरमैन कृष्णा शर्मा , का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। मैं अपने पद के दायित्व को समझते हुवे बखुबी से निभाने व पूर्ण मन से निर्वहन करने का विश्वास दिलाता हूँ तथा जनता छात्र – छात्राओ के विकाश के लिए सदैव तत्पर रहूँगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कलेक्टर ने सेक्टर अधिकारियों को मतदान केंद्र भवन के अवलोकन के दिए निर्देश

सड़क मरम्मत कार्य शीघ्र आरम्भ करें- कलेक्टर कलेक्टर ने सेक्टर अधिकारियों को मतदान केंद्र भवन के अवलोकन के दिए निर्देश। कलेक्टर गोपाल वर्मा ने संयुक्त कलेक्टर नेहा कपूर को बनाया जिला पंचायत नोडल टीएल में बगैर सूचना अनुपस्थिति पर इरेन्डम के एसडीओ को जारी हुआ कारण बताओ खैरागढ़, 21 सितम्बर […]

You May Like

You cannot copy content of this page