बैरख हाई स्कूल में विश्व हाथ धुलाई एवं विश्व छात्र दिवस का हुआ आयोजन
बोड़ला। वनांचल के शासकीय हाई स्कूल बैरख प्रांगण में पूर्व राष्ट्रपति डाॅ.एपीजे अब्दुल कलाम की जन्म दिवस के अवसर पर छाया चित्र में पूजा अर्चना एवं माल्यार्पण किया गया। पूर्व राष्ट्रपति डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम की जन्म दिवस को विश्व छात्र दिवस के रूप में मनाया गया।
संस्था प्राचार्य सोहन कुमार यादव ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वरम में हुआ था। हर साल 15 अक्टूबर को विश्व छात्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन भारत के पूर्व राष्ट्रपति डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर उन्हें याद करने के लिए मनाया जाता है। भारत के मिसाइल मैन डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम देश के 11वें राष्ट्रपति एक प्रसिद्ध वैज्ञानिक एवं शिक्षक थे।एक शिक्षक के नाते वे हमेशा छात्रों से जुड़े रहे। उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा देते थे।इसलिए हम हर साल 15 अक्टूबर को विश्व छात्र दिवस मनाते हैं इसकी शुरुआत 2010 से हुई।
व्याख्याता प्रेमलता ठाकुर ने बताया कि आज विश्व हाथ धुलाई दिवस भी है। हर साल की भांति इस साल भी 15 अक्टूबर को विश्व हाथ धुलाई दिवस मनाया जाता है एवं कोविड-19 व अन्य संक्रमण को रोकने के उपाय भी बताया गया। विद्यालय में चित्रकला एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन एवं विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया । कार्यक्रम में शिक्षक एवं विद्यार्थी गण उपस्थित थे ।