महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को महज चंद घंटे के भीतर पंडरिया पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के भीतर

महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को महज चंद घंटे के भीतर पंडरिया पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के भीतर
AP न्यूज़ पंडरिया
आरोपी के विरुद्ध थाना पंडरिया में अपराध क्रमांक-288/22 धारा 354, 294,323,506भा.द.वी पंजीबद्ध कर की गई उचित वैधानिक कार्यवाही।
कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना/चौकी क्षेत्र में यदि कोई असामाजिक तत्व है, तो उनके विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही करने तथा महिला एवं बालक बालिकाओं से संबंधी अपराधों को गंभीरता से लेकर तत्काल आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया पंकज पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पंडरिया द्वारा लगातार असामाजिक तत्वों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज दिनांक-16.10.2022 को थाना पंडरिया में प्रार्थिया द्वारा अपने परिजनों के साथ थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि मैं अपने मायके से वापस अपने घर जा रही थी, तभी रास्ते में लीलापुर का रहने वाला प्रकाश साहू मेरे पास आया और बुरी नियत से हाथ बांह पकड़ कर छेड़छाड़ करने लगा जिस पर मेरे भाई के द्वारा बीच-बचाव करने पर दोनों को आरोपी द्वारा अभद्र गाली गलौच कर मारपीट करने लगा की रिपोर्ट पर थाना पंडरिया में अपराध क्र.288/22 धारा 354, 294, 323, 506भा.द.वी. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामला महिला संबंधी होने से मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थाना प्रभारी के द्वारा जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को उक्त घटना की जानकारी दी गई जिस पर वरिष्ठ अधिकारी गणों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पंडरिया निरीक्षक उमाशंकर राठौर के द्वारा तत्काल थाने में टीम गठित कर उक्त आरोपी के पता चला हेतु टीम रवाना किया गया। जिस पर जल्द ही पुलिस टीम को सफलता प्राप्त हुआ और महज चंद घंटों के भीतर आरोपी प्रकाश साहू पिता राधेलाल साहू उम्र 37 वर्ष साकिन लीलापुर लोरमी जिला मुंगेली को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पंडरिया निरीक्षक श्री उमाशंकर राठौर के कुशल नेतृत्व में थाना पंडरिया पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा।