World
Omicron को कोरोना का ‘अंतिम वेरिएंट’ मानना खतरनाक, WHO ने चेताया

WHO चीफ ने कहा कि वैश्विक स्तर पर वायरस के और स्वरूप आने से इंकार नहीं कर सकते हैं।’’ हालांकि, घेब्रेयियस ने जोर देकर कहा, ‘हम कोविड-19 महामारी को दिए गए वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल के दर्जे को खत्म कर सकते हैं और यह हम इसी साल कर सकते हैं।’’