वाणिज्य प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का किया स्वागत उत्सव कार्यक्रम

वाणिज्य प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का किया स्वागत उत्सव कार्यक्रम

अटल बिहारी वाजपेई शासकीय महाविद्यालय पांडा तराई में दिनांक 3 नवंबर 2023 को वाणिज्य प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का वाणिज्य द्वितीय वर्ष व तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने मिलकर किया था स्वागत उत्सव कार्यक्रम.का आयोजन । इस कार्यक्रम में वाणिज्य प्रथम वर्ष के सभी विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थिति जताई तथा महाविद्यालय के शिक्षकों के द्वारा विद्यार्थियों के मंगल भविष्य की कामना करते हुए विद्यार्थियों की मंगल भविष्य की कामना करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया । इस कार्यक्रम में शिक्षक गढ़ में प्रमुख रूप से उपस्थित थे सहायक अध्यापक हिंदी डॉक्टर डीपी चंद्रवंशी सर सहायक अध्यापक विज्ञान”” डॉक्टर मुकेश कुमार त्यागी सर “” सहायक अध्यापक वाणिज्य श्री शिवराम श्री श्याम सर “” तथा समस्त अतिथि व्याखता शिक्षक गण मे थे ।

श्रीमती पूर्व गुप्ता मैम ( वाणिज्य ) , श्रीमती सीमा चंद्रवंशी मैम ( समाजशास्त्र ) , श्रीमती संगीता चंद्रवंशी मैम (इतिहास) , श्रीमती कामिनी वर्मा मैम (वनस्पति विज्ञान ) , सुश्री टिंकेश्वरी केसरी मैम ( रासायनसस्त्र ) , सुश्री मीनाक्षी देवांगन (जंतुविज्ञान) श्री धनंजय सर(समाजसास्त्र ) , श्री बुद्धदेव सिंघरोल सर (हिंदी) श्री सूरज ओगरे सर (इंग्लिश) तथा विद्यार्थियों मे सम्मलित थे वाणिज्य के प्रथम , द्वितीय व तृतीय वर्ष से बिरेंद्र कुमार , बिरेंद्र सिंह , राकेश यादव , आरती , इशा ,अंजलि , खुसबू, चांदनी , गंगोत्री , सोमेश , दुर्गेश्वरी , चंचल, आँचल, मनीषा ,इत्यादि विद्यार्थी गण सम्मिलित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

चांपा विधानसभा के प्रत्याशियों ने भी अर्जुन तिवारी को चुनाव संचालक बनाने का किया आग्रह।

चांपा विधानसभा के प्रत्याशियों ने भी अर्जुन तिवारी को चुनाव संचालक बनाने का किया आग्रह रायपुर – छत्तीसगढ़ मे हो रहे विधानसभा के चुनाव मे यद्यपि सभी दल और सभी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों की दिली ख्वाहिश है की वे चुनाव हर हाल में चुनाव जीतें। इसके लिए वे सभी […]

You May Like

You cannot copy content of this page