ChhattisgarhKabirdhamViralखास-खबर
सेंदुरखार बांगर में बोर खनन से ग्रामवासियों में खुशी की लहर

कुई-कुकदुर – ग्राम पंचायत सेन्दुरखार के आश्रित ग्राम बांगर बाजार स्थल में बोर खनन कार्य कराया गया। बोर खनखन का कार्य श्रीमती फुलवती सुंदर मरावी के प्रयास से अपने जनपद स्तर 15वें वित्त जनपद सदस्य से कराया गया। यहां पीने के पानी का बहुत समस्या था स्थानीय लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग थी पहाड़ी ग्राम होने के कारण लोगों का एकमात्र साधन झिरिया ही था। इस अवसर पर श्रीमती कुन्ती भागवतदास मानिकपुरी सचिव कमलसिंह मरकाम उपसरपंच,धनबती सभी पंच मोतीराम पुर्व सरपंच
संतुराम, मातबर धुर्वे ग्राम पटेल,रामकुमार धुर्वे सोनसिह ग्राम के लोगों के उपस्थिति में बोर खनन कार्य सम्पन्न हुआ।

