ChhattisgarhINDIAMahasamundखास-खबर

सिकासेर से कोडार तक शीघ्र पहुंचेगा पानी, किसान होंगे समृद्ध : विनोद चंद्राकर


सिकासेर से कोडार तक शीघ्र पहुंचेगा पानी, किसान होंगे समृद्ध : विनोद चंद्राकर


00 पूर्व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने परियोजना के लिए किया था प्रयास
00 सिकासेर से कोडार तक पानी लाने सर्वेक्षण पूर्ण
00 पीएफआईसी से मिली मंजूरी
महासमुंद। पूर्व संसदीय सचिव छ.ग. शासन व महासमुंद के पूर्व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने सिकासेर परियोजना के तहत सर्वेक्षण कार्य पूर्ण होने तथा डीपीआर को मंजूरी मिलने पर हर्ष व्यक्त करते हुए क्षेत्र के किसानों को बधाई दी है।
श्री चंद्राकर ने बताया कि उनके कार्यकाल में इस महत्वपूर्ण परियोजना की डीपीआर सर्वे के लिए उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ध्यानाकर्षित कराया था। उनके निवेदन पर श्री बघेल ने 2022-23 बजट तथा पुनरीक्षित बजट 2023–24 में सिकासेर परियोजना को स्वीकृति देते हुए डीपीआर सर्वे के लिए राशि का प्रावधान किया था। श्री चंद्राकर के प्रयास से ही सिकासेर परियोजना की फाइल आगे बढ़ी थी। उन्होंने बताया कि सिकासेर बांध से पानी लाने इस परियोजना को पीएफआईसी से मंजूरी के बाद परियोजना मंडल को भेज दिया गया है। शीघ्र ही इस पर कार्य शुरू होगा। इस कार्य के लिए 2600 करोड़ खर्च अनुमानित है। सिकासेर से कोडार तक पानी लाने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद गरियाबंद सहित महासमुंद जिला के बागबाहरा तथा महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के किसानों को सूखे का सामना नहीं करना पड़ेगा।
उल्लेखनीय है कि सिकासेर परियोजना कार्य को आगे बढ़ाने श्री चंद्राकर ने विगत 4 फरवरी 2024 को वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप को भी स्मरण पत्र भेजा था। इस परियोजना को श्री चंद्राकर ने अपने कार्यकाल के दाैरान प्रमुखता किसानों के हित में मांग उठाते हुए उन्होंने बजट में शामिल करवाकर सर्वे के लिए राशि स्वीकृत कराया था। उन्होंने बताया कि उनके कार्यकाल के दाैरान क्षेत्र के किसानों ने सिकासेर बांध से कोडार तक पानी लाने के लिए प्रयास करने की मांग उनसे की थी। जिस पर उन्होंने लगतार प्रयास किए। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को क्षेत्र के किसानों की समस्या से अवगत कराकर इस महत्वपूर्ण परियोजना के लाभ के बारे में बताया था। श्री चंद्राकर ने पूर्व मुख्यमंत्री श्री बघेल को बताया था कि गरियाबंद में अच्छी बारिश से सिकासेर जलाशय लबालब हो जाता है और उसका पानी व्यर्थ बह जाता है। उक्त पानी को महासमुंद जिले में कोडार तक लाने से क्षेत्र के किसान समृद्ध होंगे, तथा उन्हें सूखा-अकाल का सामना नहीं करना पड़ेगा। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए श्री बघेल ने पैरी परियोजना को बजट में शामिल किया था। जिसकी प्रशासकीय स्वीकृति होना बाकी था। पूर्व संससदीय सचिव श्री चंद्राकर के प्रयासों से आज उक्त परियोजना के सर्वेक्षण कार्य पूर्ण हो गया है तथा डीपीआर सर्वे भी पूरी हो चुकी है। इस खबर से उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया है तथा क्षेत्र के किसानों को बधाई देते हुए कहा कि अब बागबाहरा व महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के किसान फसल की सिंचाई दोनों ही सीजन में बड़ी आसानी से कर पाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page