ChhattisgarhMungeli

लोरमी- परिंदों के लिए पेड़ों पर टंगे दाने पानी के कनस्तर

लोरमी- परिंदों के लिए पेड़ों पर टंगे दाने पानी के कनस्तर



अभिनव शुरुआत: पक्षियों के लिए पानी व दाने की व्यवस्था जरूर करें आज के दौड़ भाग  जीवन मे दूसरे के लिए समय कहा है लेकिन समृद्धि समाज सेवी संस्थान के स्वयंसेवक द्वारा दिन में दो-चार घंटे समय निकालकर जिला के विभिन्न जगहों पर पशु-पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था किया जा रही है। संस्था के संस्थापक का कहना है की गर्मी शुरू होते ही जानवरों और खासकर पक्षियों के लिए अब दाना-पानी की समस्याएं शुरू हो गई है।

इनके न मिलने से हर साल कई पक्षियों की मौत हो जाती है। जल ही जीवन है जीव मात्र के लिए जल अति आवश्यक है। जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती है पक्षी भी पानी के लिए इधर-उधर भटकने लगते हैं। इस पुनीत कार्य में संस्थान प्रमुख अश्वनी कुमार साहू स्वयंसेवक रविशंकर साहू,संजय साहू,राजकुमार ठाकुर,सूर्या यादव एवं अन्य स्वयंसेवक का योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page