World
Warship Brake failure: हिलोरें मारते समुद्र के बीचों-बीच अचानक फेल हो गया विमानवाहक पोत का ब्रेक, फिर जानें क्या हुआ

Warship Brake failure:ब्रिटेन का रॉयल नेवी विमानवाहक पोत एचएमएस प्रिंस ऑफ वेल्स अमेरिकी तट से अभ्यास के लिए निकला ही था कि उसका ब्रेक अचानक फेल हो गया। समुद्र की हिलोरों के बीच अचानक विमानवाहक पोत का ब्रेक फेल हो जाने से क्रू मेंबरों में अफरा-तफरी मच गई।