बेमेतरा : लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर नागरिक को मतदान करना जरूरी है। स्वयं मतदान करने के साथ-साथ हमें अन्य लोगों को मतदान के लिए जागरूक करना चाहिए। छत्तीसगढ़ धोबी समाज जिला बेमेतरा आईटी सेल जिला अध्यक्ष हरि निर्मलकर ने कहा कि लोकतंत्र का पर्व देश का गर्व। मतदान करना है अनिवार्य इसके बाद ही कोई कार्य। मतदान से ही सही प्रत्याशी का चयन किया जा सकता है।
किसी लालच में आकर वोट न डालें। ईमानदार और कर्मठ प्रत्याशी ही विकास को रफ्तार दे सकते हैं। वोट के अधिकार का इस्तेमाल कर हमें अपनी पसंद का नेता चुनने का जो हक लोकतंत्र में मिला है उसको हमें सही तरीके से सोच विचार कर व तमाम पहलुओं को ध्यान में रखते हुए इस्तेमाल करना चाहिए। सभी लोग अगर वोट डालेंगे तो अपनी पसंद का नेता और एक मजबूत सरकार भी चुन सकेंगे। वोट डालने की जिम्मेदारी निभाकर हम सब बेहतर समाज निर्माण और विकास में भागीदार भी बन सकते हैं इसलिए 7 मई को हर काम छोड़कर पोलिंग बूथों में जाकर मतदान कर लोकतंत्र के इस महाकुंभ में अपना सहयोग दे।