ChhattisgarhKabirdhamViralखास-खबर
हायर सेकेंड्री स्कूल पोलमी में मतदाता जागरूकता स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित

कुई कुकदुर-हायर सेकंड्री स्कूल पोलमी में मतदाता जागरूकता पर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 40 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया और प्रथम स्थान पर गजेन्द्र यादव पिता सुरेश कुमार कक्षा बारहवीं विज्ञान, द्वितीय स्थान पर दीपक सिंह ठाकुर पिता अंगद सिंह कक्षा बारहवीं विज्ञान तृतीय स्थान पर कु.पुष्पा सोनवानी पिता जनक राम सोनवानी कक्षा नवमी की छात्रा रही इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य रामप्यारे पेंद्रो, शिक्षक राकेश कुमार सोनी,सरोज मुराली, भिषम कृषे, लोकेश परस्ते, विजयपाल कंवर उपस्थित रहे।
