जिला स्काउट गाइड संघ के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन


लोकसभा निर्वाचन 2024 खैरागढ़ 16 अप्रैल 2024//

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत वर्मा के निर्देशानुसार, अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी प्रशिक्षण प्रेम कुमार पटेल, संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र कुमार ठाकुर तथा जिला शिक्षा अधिकारी एवं नोडल स्वीप लालजी द्विवेदी के मार्गदर्शन में खैरागढ़ में स्वीप जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया जा रहा इसी कढ़ी में आज भारत स्काउट गाइड जिला संघ खैरागढ के स्काउट गाइड ने नगर में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाता रैली का आयोजन किया। स्काउट गाइड की छात्राओं द्वारा नगर के विभिन्न स्थानों में बैनर पोस्टर द्वारा जागरूकता अभियान चला रहे गौरतलब है कि लोकसभा निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान हेतु जिला प्रशासन की ओर से संपूर्ण जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है
उक्त कार्यक्रम में भारत स्काउट गाइड जिला संघ के सचिव कृष्ण कुमार वर्मा, जिला संगठन आयुक्त धनुष सिन्हा, विकासखंड सचिव सुनील गुनी, स्काउट गाइड उपस्थित थे।