विश्व मानव अधिकार दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे विप्लव


विश्व मानव अधिकार दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे विप्लव
अत्यंत हर्ष के साथ आप सभी को सूचित किया जा रहा कि ,विश्व मानव अधिकार दिवस के अवसर पर राजनांदगांव में पहली बार छत्तीसगढ़ मानव अधिकार फाउंडेशन के द्वारा कल्याण की जानकारी के साथ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें आप सभी आमंत्रित है
विश्व मानव अधिकारदिवस पर मानव कल्याण व विधिक कानूनी जानकारी व प्रशिक्षण
इसमें मुख्य अतिथि महापौर श्री मति हेमादेशमुख ,अध्यक्षता विप्लव साहू जी, विशिष्ट अतिथि श्री मति मधु ठाकुर (परियोजना अधिकारी खैरागढ़),सुनीता अशोक फड़नवीस( नगर निगम चेयरमैन),वक्तागण -विद्या तिरपुड़े,लेखा वैश , दीपिका विश्वकर्मा, कुमिता बघेल ,
स्थान -बलदेव प्रसाद मिश्र उच्च मा.विद्यालय ऑडिटोरियम सभा कक्ष बसंतपूर , राजनांदगांव
दिनांक 12/12/2021