पं. देवी प्रसाद चौबे महाविद्यालय गंडई में छात्रों का विदाई समारोह में शामिल हुए विप्लव साहू।
गंडई – पं. देवी प्रसाद चौबे महाविद्यालय गंडई में एम.ए. अंतिम वर्ष के छात्रों का विदाई समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मोटिवेशनल स्पीकर और जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू, डॉ शरद वैष्णव मुख्य वक्ता रहे. प्राचार्य डॉ एन एस वर्मा, सहायक प्रोफेसर सीएल वर्मा, सहायक प्रोफेसर अजय कुमार श्रीवास्तव, क्रीड़ा भाग की मैडम, एडवोकेट शेखू वर्मा, समाजसेवी टीमन साहू रहे. अपने उद्बोधन में विप्लव ने कहा कि शिक्षा सिर्फ डिग्री के लिए नहीं लेना चाहिए, राजनीति विज्ञान के छात्रों को नौकरी के साथ-साथ राजनीति और प्रशासनिक क्षेत्रों में इंटरेस्ट लेना चाहिए. वह विचित्रता पीछे हटेगी जिसमें हमारे समाज में जिसे डॉक्टर होना चाहिए वह इंजीनियर है, आदि मिस मैचिंग यहां मौजूद है, जिसे दीर्घकालिक प्रक्रिया से ही सुधारा जा सकता है. राजनीति को इतिहास के पूरक के रूप में देखना चाहिए. शोध करना चाहिए कि मात्र 300 साल का अमेरिका 10 हजार साल के भारत से कैसे आगे हो गया और हम उनके सामने हाथ फैलाए क्यों खड़े रहते हैं इस पर गहन शोध की जरूरत है. डॉ शरद वैष्णव ने छात्रों को अपना लक्ष्य निर्धारित करते हुए निश्चित गति से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. प्राचार्य के एन वर्मा ने सभी विद्यार्थियों से महाविद्यालय के उत्थान में योगदान के लिए प्रेरित किया. प्रो अजय श्रीवास्तव ने स्टूडेंट्स को उनके युवावस्था और ऊर्जा का भरपूर इस्तेमाल करने की सलाह दी. राजनीति विज्ञान सेकंड सेमेस्टर के समस्त छात्र-छात्रा आकांक्षा, भोजराम पटेल, दिनेश कुमार, दिलेश्वर साहू, जान्हवी जंघेल, अमीलाल कंवर, सोनू राम साहू नकुल देवांगन, नितेशवरी, योगेश साहू, काजल रात्रे, नकुल देवांगन, मुकेश मरकाम, सुमन, विद्या, योगेश आदि छात्र और युवा संस्था ग्रुप के सम्मानित सदस्य उपस्थित थे।