पंडरिया : मां भारती एकेडमी दामापुर से विनय का सीआरपीएफ में चयन
अतरिया खूर्द के निवासी हैं विनय कुंभकार
AP न्यूज़ दामापुर -सच्ची लगन और कड़ी मेहनत के आगे कभी गरीबी आड़े नहीं आ सकती ये आज एक अतरिया खूर्द निवासी गरीब मजदूर परिवार के युवा जवान ने सिद्ध किया जिंदगी भर सुविधाओं का अभाव का रोना रोने वालों के लिये विनय ने उदाहरण पेश किया है की सच्ची लगन कड़ी मेहनत के सामने बड़ी से बड़ी बाधा बौना नजर आता है, विनय कुंभकार ने हमारे संवादाता को बताया की मेरा सलेक्शन के पिछे मेरे माता पिता मेरे गुरुजन का महत्वपूर्ण भूमिका है उनके आशीर्वाद के बिना कुछ भी संभव नहीं था तैयारी के बारे में पूछे जाने पर विनय ने बताया की लगातार 16 किलोमीटर रोड़ रनिंग जारी रहा वहीं मां भारती एकेडमी में मैं लगातार कड़ी मेहनत करता रहा एकेडमी के कोच आरक्षक श्री नंदलाल राठौर जी, भानु चंद्रवंशी जी का विशेष योगदान रहा वहीं मां भारती एकेडमी के संचालक एवं क्षेत्र के जनपद सदस्य अश्वनी यदु जी का मार्गदर्शन हमेशा काम आया हमारे संवादाता द्वारा सीआरपीएफ में सलेक्शन होने पर बधाई देते हुवे विनय से पूछा गया की आप पुलिस वन रक्षक आर्मी की तैयारी कर रहे युवाओं को कुछ कहना चाहते हैं.
इस पर विनय कुंभकार ने कहा की मेरे सलेक्शन के पिछे कड़ी मेहनत अनुशासन सबसे अहम रहा मैं सभी युवाओं को एक बात जरूर कहना चाहूंगा की सफलता एक दिन में नहीं मिलती लेकिन एक दिन मिलती जरूर है, सफलता का मूल मंत्र सिर्फ और सिर्फ ईमानदारी से कड़ी मेहनत है अपने उद्देश्य से कभी नहीं भटकना चाहिये सफलता के लिये कोई शार्टकट नहीं है सिर्फ सच्ची लगन ही है दामापुर क्षेत्र के युवा साथी विनय का सलेक्शन होने पर आस पास के जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक क्षेत्रवासियों ने बधाई दी है वहीं मां भारती एकेडमी के सभी साथीयों ने गुलाल लगाकर अपने साथी का अभिवादन किया.