उदयपुर में शराब दुकान खोलने ग्रामीणों ने सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
शराब दुकान खुलने से ही अवैध एवं नकली महुआ शराब पर लगाम लगाया जा सकता है – ग्रामीण

आबकारी विभाग के द्वारा प्रदेश में 67 नई शराब दुकान खोलने का ऐलान किया गया है जिसके अंतर्गत नवीन जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई में भी नई शराब दुकान खुल रही है ग्राम उदयपुर व्यापारिक दृष्टिकोण से प्रमुख केंद्र बिंदु है ग्राम उदयपुर के 5 से 7 किलोमीटर के परिधि पर लगभग 15 से 20 गांव के लोग उदयपुर में व्यापार करते हैं जिसको देखते हुए उदयपुर के व्यापारी ने 100 से अधिक लोगों का हस्ताक्षरयुक्त आवेदन कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा।

शराब दुकान खुलने से ही अवैध एवं नकली महुआ शराब पर लगाम लगाया जा सकता है – ग्रामीण
ग्रामीणों का मानना है कि ग्राम में देसी एवं अंग्रेजी शराब दुकान खुल जाने से अवैध एवं नकली महुआ शराब का कारोबार पर लगाम लगाया जा सकता है ग्राम उदयपुर के गली मोहल्लों पर अवैध कारोबारी के द्वारा घूम घूम कर शराब बेचा जा रहा है लगभग 50 से अधिक कोचिये अवैध व्यापार में लिप्त है जिनकी गुंडागर्दी चरम पर है गली मोहल्ले में गाली गलौच करना आम बात है जिस पर लगाम लगाने के लिए गांव में एक नियमित स्थान पर शराब दुकान खोले जाने से जो अवैध कारोबारी गली मोहल्ले में घूम कर गांव का माहौल खराब कर रहे हैं उस पर लगाम लगाया जा सकता है साथ ही खपरी दरबार में लगभग 120-130 लोग केमिकल युक्त अवैध नकली महुआ शराब बनाने का कार्य करते हैं जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं प्रतिदिन हजारों लीटर शराब का बिक्री किया जा रहा है क्षेत्र के लगभग 15- 20 ग्रामों में अवैध नकली महुआ शराब का सप्लाई होता है जिसको पीकर शराब प्रेमी बीमार पड़ रहे है प्रत्येक वर्ष नकली शराब पीकर ग्रामीणों की मौत हो रही है अगर नकली महुआ शराब पर लगाम नहीं लगाया जाता है तो मौत का आंकड़ा बहुत ज्यादा हो सकता है जिससे ग्रामीण अंचल के लोग भयभीत हैं शराब प्रेमियों के लिए शासन द्वारा दुकान खोले जाने से नकली महुआ शराब पर भी लगाम लगाया जा सकता है
अवैध एवं नकली महुआ शराब को बंद कराने में महिला समूह नहीं दिखा रही है रुचि
पूर्व में भी ग्राम उदयपुर में शराब दुकान खोले जाने पर चर्चा हुई थी जिस पर महिला समूह ने आपत्ति दर्ज करते हुए शराब दुकान खोलने का विरोध किया था साथ ही अवैध एवं नकली महुआ शराब पर भी लगाम लगाने के लिए सड़क पर उतरने की धमकी दी गई थी परंतु महिला समूह के द्वारा दी गई धमकी खोखली साबित हो रही है ग्राम उदयपुर एवं खपरी दरबार में महिला समूह के परिवार के लोग ही नकली महुआ शराब बनाने एवं बेचने के कार्य में लगे हुए हैं ग्राम के गली मोहल्ले में घूम घूम कर अवैध कारोबारी शराब बेच रहे गाली गलौज कर रहे हैं गुंडागर्दी कर रहे है जिससे ग्रामवासी परेशान है परंतु महिला समूह के द्वारा अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए किसी प्रकार की रुचि नहीं दिखाई जा रही है।