खैरागढ़ : वनांचल के ग्राम पंचायत नवागांव अंतर्गत बरगांव में पोल्ट्री फार्म प्रोजेक्ट का वनांचल के ग्रामीणों ने किया विरोध





खैरागढ़ : वनांचल के ग्राम पंचायत नवागांव अंतर्गत बरगांव में पोल्ट्री फार्म प्रोजेक्ट का वनांचल के ग्रामीणों ने विरोध किया है। मंगलवार को जिला मुख्यालय कलेक्टोरेट में बरगांव के ग्रामीण, जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू, सरपंच कृष्ण कुमार मंडले, ग्राम पटेल भागीराम पडौती और बाबूलाल मंडावी की अगवाई में दर्जनों ग्रामीणों ने अपर कलेक्टर को फैक्ट्री विरोध का ज्ञापन।
बरगांव, नवागांव, सांकरी और लिमउटोला के नजदीक बरगांव के राजस्व खसरा नंबर 57, 51/1 और 152 नंबर पर कुल रकबा 48 एकड़ भूमि में आईबी ग्रुप द्वारा बरगांव के ग्रामीणों को बिना जानकारी दिए, भ्रम में रखकर फैक्ट्री ओपन किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम सभा में बताए गए अनुमानित जमीन से अधिक जमीन पर संरचना निर्माण की गतिविधि उक्त कंपनी द्वारा की जा रही है। गांव से मात्र 700 मीटर के भीतर बनने वाले इस प्रोजेक्ट से ग्रामीणों ने आशंका जाहिर की है कि इस योजना गांव में दुर्गंध, मच्छर और अन्य बीमारियों का प्रयोग और उनकी परेशानी बढ़ेगी।
ग्रामीणों ने कहा कि यह क्षेत्र क्योंकि अनुसूचित जनजाति बहुल क्षेत्र है इस क्षेत्र में पांचवी अनुसूची और पेसा कानून का अधिकार मिलना चाहिए। लेकिन पूंजीपतियों के दबाव में आकर सरकार द्वारा ऐसी योजनाओं को मंजूरी दी जा रही है जिससे सीधे-साधे ग्रामीणजन इन व्यवस्थाओं के शिकार बनेंगे। ग्रामीणों ने कलेक्टर से मिलकर कहा कि प्रोजेक्ट का बंद होना जरूरी है अन्यथा ग्रामीण जन उग्र आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे।