ChhattisgarhKabirdham
ग्राम पेंड्रीकला बूथ स्तरीय मीटिंग संपन्न..इंजीनियर योगेश्वर चन्द्राकर रहे उपस्थित

ग्राम पेंड्रीकला बूथ स्तरीय मीटिंग संपन्न..इंजीनियर योगेश्वर चन्द्राकर रहे उपस्थित
ग्राम पेंड्रीकला में बूथ का मीटिंग ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कुंडा श्री उत्तरा दिवाकर के द्वारा लिया गया। इस दौरान ज़िला महामंत्री श्री कौशल चन्द्राकर , पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष श्री उत्तर चन्द्राकर , ज़िला महामंत्री श्री लक्ष्मण चंद्रवंशी , श्री बैजनाथ चन्द्राकर ,इंजीनियर योगेश्वर चन्द्राकर ,राजेश चंद्रवंशी , रमावतार सिंगरौल जी ,आशीष चंद्रवंशी , भरत लाल साहू ,चन्द्रभान कोशले बहुत से कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे। आगमी चुनावों को लेकर बैठक आयोजित किया गया था । जिसमे चुनावी रूप रेखा विभिन्न विषय को लेकर चर्चा किये।