ChhattisgarhINDIAखास-खबर

नगर पालिका परिषद खैरागढ़ स्थित दिलीप सिंह मंगल भवन में विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ आयोजन

आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के लोगों ने ली शपथ

खैरागढ़ 19 जनवरी 2024// विकसित भारत संकल्प यात्रा आज खैरागढ़ नगर पालिका परिषद स्थित दिलीप सिंह मंगल भवन में आयोजित हुआ। आयोजित शिविर में जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। सिंह ने अपने संबोधन में कहा की केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले के हितग्राहियों को शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं से भी लाभान्वित करने का कारगर माध्यम साबित हो रहा है।  सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेजी और छत्तीसगढ़ महतारी के छायात्रित की पूजा अर्चना की और पुष्प माला चढ़ाकर विधिवत शुभांरभ किया। समस्त अतिथियों एवं कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियो को चेक एवं सामाग्री वितरण किया गया जिसमे प्रधानमंत्री आवास के अंतर्गत 10 हितग्राहियों को अनुज्ञा, एवं 3 हितग्राहियों को मुद्रा लोन 3 हितग्राहियों को समूह लोन का चेक प्रदान किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर हितग्राही मूलक और जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान श्री सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने, गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकने, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करने, भारत की एकता को सुदृढ़ करने और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करने तथा नागरिक होने का कर्तव्य निभाने की शपथ दिलाई। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य धम्मन साहू, विप्लव साहू, संसद प्रतिनिधि राकेश गुप्ता, विकेश गुप्ता, विनय देवांगन, रूपेन्द्र रजक, रामाधार रजक, कमलेश कोठले, आलोक श्रीवास, विनय चोपड़ा, शशांक ताम्रकार, सूर्यदमन सिंह सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page