कवर्धा पांडातराई:- ग्राम खंडसरा में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्योउत्सव कार्यक्रम में शामिल हुई विद्या सेन।

कवर्धा पांडातराई:- ग्राम खंडसरा में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्योउत्सव कार्यक्रम में शामिल हुई विद्या सेन।


श्रीमती विद्या सेन जी प्रदेश सचिव अन्य पिछड़ा वर्ग कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ कार्यक्रम का विशिष्ट अतिथि सूरज वर्मा जनपद प्रतिनिधि बोड़ला राष्ट्रीय जनसेवा कमेटी प्रदेश संरक्षक छत्तीसगढ़, शंकरलाल श्रीवास प्रदेश सचिव स्वामी विवेकानंद युवा संगठन,कृष्णा नामदेव ,एवं समस्त शिक्षक, सुखनंदन वर्मा,परमेश्वर चंद्रवंशी जी, सेन सर ,हेमंत श्रीवास,
तथा समस्त ग्रामवाशी एवं पांडातराई सरस्वती शिशु मंदिर महाविद्यालय,खंडसरा माध्यमिक विद्यालय,सिरमी,माध्यमिक विद्यालय, का सांस्कृतिक कार्यक्रम में बहोत ही अच्छा सहयोग रहा
आयोजक प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश जायसवाल राष्ट्रीय समाज सेवा संगठन,भोजराम वर्मा, धर्मेंद्र साहू,संजू वर्मा, स्वामी विवेकानंद युवा संगठन कबीरधाम छत्तीसगढ़ के द्वारा सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रति चिह देकर सम्मानित किये।