World
VIDEO: इसे चमत्कार ही कहेंगे, तुर्की में भूकंप के 128 घंटे बाद मलबे में जिंदा मिला नवजात

तुर्की में विनाशकारी भूकंप के बाद लगातार मलबे में दबे शव बरामद किए जा रहे हैं। भूकंप से अबतक मृतकों की संख्या 28000 के पार पहुंच गई है। वहीं, आज भूकंप के 128 घंटे के बाद एक नवजात मलबे में जिंदा मिला है। इसे चमत्कार ही कहेंगे।