सोमनापुर मे बाल दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रम का आयोजन

सोमनापुर मे बाल दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रम का आयोजन
AP न्यूज़ पंडरिया
पंडरिया -विकासखंड पंडरिया के अन्तर्गत शासकीय हाई स्कूल सोमनापुर नया में बालदिवस का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं.जवाहर लाल नेहरू के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी।इस अवसर पर भाषण,निबंध एवं गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनीश टोंडे,द्वितीय प्रतिमा धुर्वे एवं तृतीय सपना काठले ने प्राप्त किया।सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। शिक्षक योगेश गुरु दीवान ने कहा कि नेहरू जी को बच्चों से बड़ा स्नेह था और वे बच्चों को देश का भावी निर्माता मानते थे।बच्चों के प्रति उनके इस स्नेह भाव के कारण बच्चे भी उनसे बेहद लगाव और प्रेम रखते थे और उन्हें चाचा नेहरू कहकर पुकारते थे।यही कारण हैं कि नेहरू जी के जन्मदिन को बालदिवस के रूप में मनाया जाता है। संस्था प्राचार्य ने भी बालदिवस के अवसर पर विस्तार से चर्चा की। इसके पश्चात् शाला प्रबंध समिति के बैठक मे उपस्थित सदस्यों को शैक्षिक गतिविधियों ,उपचारात्मक शिक्षण,स्मार्ट कक्षा,पुस्तकालय के सम्बन्ध में चर्चा में किया गया।इस कार्यक्रम में संस्था प्राचार्य संतोष कुमार साहू,अध्यक्ष भानु साहू,नीतू पटेल,राधिला,सावित्री,चैती, धनबाई,मिलापा,सहोदरा,शिक्षक योगेश गुरुदीवान,गणमान्य नागरिक एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।