माध्यमिक शाला कुई में खेल दिवस पर हुए विविध कार्यक्रम

कुई-कुकदुर – कुकदूर जिला मुख्यालय से 55 कि मी दूर वनांचल के हृदय स्थल कुई के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में खेल दिवस पर विद्यालय में खेल प्रतियोगिता ,थाली सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ,जिसमे बच्चो ने बढ़चढ़ के सहभागिता दी वही थाली सजाओ प्रतियोगिता में अपने बेहतरीन कौशल का परिचय देते हुए शानदार प्रदर्शन किया ।थाली सजावो प्रतियोगिता में कु माही ,कु सतवंतिन ,कु प्रतीक्षा ,कु ज्योति कु शालनी ,कु चंद्रिका कु प्रतिज्ञा ,कुशान्ति ,जास्मिन कुसविता ,कु अंजू ,कु प्रतिज्ञा आदि ने थाली सजावो ,एवम राखी बनाओ प्रतियोगिता में अपने कौशल का बेहतर प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं को प्रभवित किया ।
हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को याद करते हुए विद्यालय में खो खो प्रतियोगिता का आयोजन आज विद्यालय में रखा गया था जिसमे बालक बालिकाओ की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया गया ।संस्था प्रमुख श्री सभाजीत सिंग के मार्गदर्शन में खेल दिवस के दिन विद्यालय में खेल गतिविधियों का संचालन जितेंद्र कश्यप ,मुकेश देवगन ,दिलीप धुरवे ,श्रीमती सरोज मरावी के सामूहिक नेतृत्व में किया गया ।
